LBRY Block Explorer

LBRY Claims • शमिष्ठा

4f05b6fc68d741c5e89fc8cabaa2398c889bbada

Published By
Anonymous
Created On
7 Feb 2024 08:18:37 UTC
Transaction ID
Cost
Safe for Work
Free
Yes
शमिष्ठा मुखर्जी ने खोले गाँधी परिवार के धागे !
मेरे प्यारे #भारत वासियो आप सब से अनुरोध है की आप इस #वीडियो_अच्छी_लगी_तो_लाइक_और_सब्सक्राइब_करें को #शेयर_और_सब्सक्राइब_ज़रूर_करें कर के ही जाये क्युकी कांग्रेस का चल चरित्र और चेहरा अब उनके ही अंदर बैठे नेता उजागर कर रहे हैं और राहुल गाँधी के मंदिर मंदिर घूमने पर भी तंज़ कैसा जाने लगा है . दोस्तों एक जानकारी भी हम आपसे साझा करना चाहते हैं दरअसल हमारा मुख्या चैनल ओनली न्यूज़ ट्वेंटी फॉर एक्स सेवन की कमाई को यूट्यूब ने रोक दिया है अतः आने वाले तीन महीने तक कोई इनकम नहीं होगी . तो आपसे हम अनुरोध करते हैं निचे दिए गए नंबर पर आप हमें UPI के माध्यम से अधिक से अधिक सहयोग करें . बढ़ते है खबर पर तो हम आपको बता दें भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने अब कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि कांग्रेस ने उनके पिता को कोई भी पद 'खैरात' में नहीं दिया था। एक दिन पहले ही शर्मिष्ठा ने कहा था कि कांग्रेस को नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी के परिवार के बाहर भी कोई चेहरा देखना चाहिए। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला हो।. शर्मिष्ठा ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पिता के पद को लेकर यूजर को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस या गांधी-नेहरू परिवार ने मेरे पापा को कोई पद खैरात में नहीं दिया है। उन्होंने वह कमाया था और उसके लायक थे। क्या गांधी परिवार सामंतों की तरह हैं, जिन्हें चार पीढ़ियों तक पूछे जाने की उम्मीद की जा रही है।'. उन्होंने आगे लिखा, 'कांग्रेस की मौजूदा विचारधारा क्या है? चुनाव से एकदम पहले शिव भक्त बन रहे हैं।'. कांग्रेस पर उठाए सवाल शर्मिष्ठा ने सोमवार को यहां 17वें जयपुर साहित्योत्सव से इतर 'पीटीआई-भाषा' से विशेष बातचीत में कहा कि कांग्रेस अभी भी मुख्य विपक्षी दल है। उसका स्थान निर्विवाद है। लेकिन इस उपस्थिति को कैसे मजबूत करना है? ये सवाल है। लेकिन इस पर विचार करना कांग्रेस नेताओं का काम है।. उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र की बहाली, सदस्यता अभियान, पार्टी के भीतर संगठनात्मक चुनाव और नीति निर्णय की प्रक्रिया में हर स्तर पर जमीनी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'कोई जादू की छड़ी नहीं है। ये कांग्रेस नेताओं को देखना है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कैसे काम करना है।'. नेतृत्व के सवाल पर शर्मिष्ठा ने कहा, 'इसका जवाब कांग्रेस नेताओं को देना है। लेकिन एक कांग्रेस समर्थक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मुझे पार्टी की चिंता है। और निश्चित रूप से समय आ गया है कि नेतृत्व के लिए गांधी-नेहरू परिवार से बाहर देखा जाए। भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने अब कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि कांग्रेस ने उनके पिता को कोई भी पद 'खैरात' में नहीं दिया था। एक दिन पहले ही शर्मिष्ठा ने कहा था कि कांग्रेस को नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी के परिवार के <br />...<br /><a href="https://www.youtube.com/watch?v=CoQGlmlRG90" target="_blank" rel="nofollow">https://www.youtube.com/watch?v=CoQGlmlRG90</a>
Author
Content Type
Unspecified
video/mp4
Language
Open in LBRY