Published By
Anonymous
Created On
26 Feb 2021 07:32:56 UTC
Transaction ID
Cost
Safe for Work
Free
Yes
Parivarik Ekta sikhiye Ram-Raavan Yudhdh se..पारिवारिक एकता के बारे में सीखे राम-रावण युद्ध से!
Parivarik Ekta ke bare mein sikhiye Ram-Raavan Yudhdh se..<br />पारिवारिक एकता के बारे में सीखे राम-रावण युद्ध से!<br /><br />"रावण"जब;"रणभूमि" में, "मृत्युशय्या" पर,"अंतिम सांसे" ले रहा था,तब उसने,"श्री राम" से कहा :-----<br /><br /><br />'राम :--- "मैं"तुमसे,हर बात में,"श्रेष्ठ"हूँ।<br /><br />जाति, मेरी "ब्राह्मण"हैं, जो तुमसे, "श्रेष्ठ" है।<br /><br />आयु में भी,"तुमसे बड़ा" हूँ।<br /><br />मेरा,"कुटुम्ब" तुम्हारे, "कुटुम्ब"से, "बड़ा" है।<br /><br />मेरा,"वैभव" तुमसे, "अघिक" हैं।<br /><br />तुम्हारा महल, "स्वर्णजड़ित" है! परन्तु मेरी तो पूरी लंका ही, "स्वर्ण नगरी" है।!!<br /><br />मैं ,"बल और पराक्रम" में भी, तुमसे,"श्रेष्ठ" हूँ।<br /><br />मेरा,"राज्य" तुम्हारे, "राज्य"से, "बड़ा" है।<br /><br />ज्ञान और तपस्यामें भी में, तुमसे "श्रेष्ठ" हूँ।<br /><br />इतनी,"श्रेष्ठताओं" के होने पर भी, "रणभूमि" में,"मैं" तुमसे" परास्त" हो गया।<br /><br />सिर्फ इसलिये कि, "तुम्हारा भाई" तुम्हारे,"साथ" है, और "मेरा भाई" मेरे, "खिलाफ"...<br /><br />बिना भाई के साथ के जब, "रावण" हार सकता है, तो हम, किस "घमंड" में है ...? <br /><br />सदा "साथ" रहिये, सदा" विजय" रहिये ......<br /><br />सभी को,"कोशिश" करनी चाहिए, की कभी,"परिवार टूटे नही"।<br /><br />अंदरुनी एकता बनाये रखो ।<br /><br />क्योकि :----'-<br /><br />''किसी भी,"पेड़" के "कटने"का, "किस्सा" न होता, <br />अगर"कुल्हाड़ी" के पीछे, "लकड़ी" का "हिस्सा"न होता ।''<br /><br />💐💐💐💐💐💐💐💐💐<br />यह संदेश हर परीवार को समर्पित...<br /><br />इस channel के सभी videos, और आने वाली सभी videos को देखने के लिए हम��<br />...<br /><a href="https://www.youtube.com/watch?v=5qpQNp8EdEo" target="_blank" rel="nofollow">https://www.youtube.com/watch?v=5qpQNp8EdEo</a>
Author
Content Type
Unspecified
video/mp4
Language
Open in LBRY